नूंह जिले की सीमा पर ‘शोभा यात्रा’ के चलते सुरक्षा सख्त

Haryana Nuh Update- हरियाणा के नूंह जिले में वीएचपी की शोभा यात्रा के चलते सुरक्षा सख्त कर दी गई है। जिले में बाहरी लोगों की एंट्री बैन कर दी गई है। जिले के पुलिस-प्रशासन अधिकारियों ने वीएचपी को शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी है। बावजूद इसके सोमवार को ‘शोभा यात्रा’ के लिए सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

अधिकारियों ने कहा कि कड़ी निगरानी रखने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है जबकि अंतर-राज्य और अंतर-जिला सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।एहतियातन नूंह जिला प्रशासन ने पहले ही सोमवार को शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों को बंद करने का आदेश दे दिया है। मोबाइल इंटरनेट और बल्क (थोक) एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। जिले में धारा 144 भी लगा दी गई है। इसके तहत सोमवार तक एक क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।

Read also-AI के भविष्य पर बोले माइक्रोसॉफ्ट अध्यक्ष ‘प्रौद्योगिकी की गति को धीमा करना संभव नहीं है’

31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर भीड़ के हमले के बाद नूंह और उसके आस-पास के इलाकों में सांप्रदायिक आग भड़क गई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी। 13 अगस्त को सर्व जातीय हिंदू महापंचायत ने 28 अगस्त को नूंह में बृज मंडल शोभा यात्रा को फिर से शुरू करने का ऐलान किया था।

विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि जुलूस निकाला जाएगा और कहा है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों के लिए अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है हालांकि, अधिकारियों ने यात्रा की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने श्रद्धालुओं से कोई ‘यात्रा’ आयोजित करने के बजाय अपने पड़ोस के मंदिरों में पूजा करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *