Priyanka Gandhi on Haryana Election: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में और बीजेपी के खिलाफ लहर है।हरियाणा के बवानी खेड़ा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राज्य विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया।उन्होंने कहा, “फीडबैक बहुत अच्छा है। हम ये चुनाव जीतने जा रहे हैं। हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में और बीजेपी के खिलाफ लहर है।”हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Read also-जुलाना में बीजेपी पर गरजी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, रोजगार पर दिया ये बयान
प्रदेश में कांग्रेस की लहर- हरियाणा के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी।चरखी दादरी के बाढड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी सोमवीर सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर है।कांग्रीस की रैली में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, चूरू से सांसद राहुल कस्वां, भारती कृष्णा और राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन भी मौजूद रहे।
Read also-गांधी जयंती के मौके पर CM भूपेंद्र पटेल हुए पोरबंदर के प्रार्थना सभा में शामिल
बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ – कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ है, क्योंकि उसने गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी सहित देश के बड़े उद्योगपतियों को जमीन, बंदरगाह, एयरपोर्ट समेत अपना सब कुछ दे दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter