(कृष्ण बाली): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री की पढ़ाई की डिग्री मामले पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर बरसते हुए कहा कि केजरीवाल न किसी सविंधान को मानते है और न ही कोर्ट को। विज ने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल ने झाडू से गंद बाहर फेंकने कि जगह सारा अंदर इकठ्ठा कर लिया। वही कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्दू कल जेल से बाहर आये है और आते ही वे सरकार पर बरस पड़े इस पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि वो जो आठ नौ माह से रुकी हुई थी वही बाहर आई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से उनकी पढ़ाई कि डिग्री को लेकर बयान दिए था जिस पर कोर्ट ने केजरीवाल पर जुर्माना भी लगाया था लेकिन फिर भी केजरीवाल ने डिग्री पर बयान दिए इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर भड़कते हुए कहा कि केजरीवाल न तो किसी कोर्ट को मानते है और न ही किसी सविंधान को। विज ने कहा कि अब केजरीवाल के पास कुछ कहने के लिए कुछ रहा नहीं है उनका सबकुछ बाहर आ चुका है। विज ने फिर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो लगा था कि झाडू से गंद साफ करेंगे लेकिन उन्होंने झाडू से बाहर का गंद भी इकठ्ठा कर अंदर ले लिया ! विज ने कहा कि इनके बन्दे जेल मे है और हर तरह का काम ये कर रहे है।
Read Also – रोहतक – ओलावृष्टि के 17 घंटे बाद भी निशान
वही कांग्रेसी नेता नवजोत सिद्दू कल जेल से बाहर आये है और आते ही वे सरकार पर बरस पड़े इस पर विज ने सिद्दू पर तंज किया और कहा कि जो आठ नौ माह से रुकी हुई थी वही सब जेल से बाहर आकर निकाली है और कुछ तो उनके पास है नहीं ! वही सिद्दू द्वारा राहुल गांधी को क्रन्तिकारी बताने पर विज ने भड़कते हुए कहा कि उनको सजा उन्होंने तो या एसपी डीसी ने नहीं की कोर्ट ने की है और कोर्ट ने बाकायदा सुनवाई करने के बाद की है इनको भी अपनी बात कहने का मौका दिए है। विज ने कहा कि ये लोग जो प्रदर्शन कर रहे है इसका मतलब ये कोर्ट के खिलाफ कर रहे है ये तो सरासर कोर्ट की अवमानना है।
विज ने कहा कि राहुल गांधी ये क्यों भूल जाते है कि एमरजेंसी के दौरान कांग्रेस पार्टी ने एक लाख दस हज़ार आठ सौ छियतर लोगो जेल मे डाल दिए था विज ने कहा कि उस समय रोते बिलखते बच्चो व औरतों को छोड़कर उनको खींच कर ले गए थे और जबरन नसबंदी कर दी। विज ने कहा कि उस दौरान कई तो कुंवारो की भी नसबंदी कर दी गई तो इनको सविंधान की बात करने का हक़ है। विज ने सलाह देते हुए कहा कि इनको कोर्ट का आदेश मान लेना चाहिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

