Haryana Stubble Crisis: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों के अंदेखी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली से सते हरियाणा में पराली जलाने को लेकर हरियाणा सरकार की आलोचना भी की। साथ ही हरियाणा के मुख्य सचिव को 23 अक्टूबर को इस मामले में पेश होने के लिए कहा।
Read Also: केरल सरकार की बड़ी पहल, सबरीमाला मंदिर में बिना रजिस्ट्रेशन के कर सकेंगे दर्शन
दरअसल, हरियाणा में पराली जलाने की वजह से प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। हालांकि सरकार ने हरियाणा में किसानों द्वारा खेतों में जलाए जा रहे पराली को रोकने के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत भी की है। कल यानी 15 अक्टूबर को फतेहाबाद डीसी ने जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके तहत जागरुकता वाहन गांव-गांव जाकर किसानों को ऐसा न करने के लिए जागरुक करेगी। लेकिन फिर भी पराली जलाने में ज्यादा कमी नहीं देखी गई है। जिस पर अदालत ने दोषी पाए गए उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा न चलाने पर भी हरियाणा और पंजाब सरकार की जमकर आलोचना की और 23 अक्टूबर को दोनों ही राज्य के मुख्य सचिव को पेश होने के लिए तलब किया।
Read Also: Manipur: कुकी-मैतेई विधायकों से बातचीत कराना सही फैसला, कांग्रेस सांसद ने दी ये प्रतिक्रिया
बता दें, जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और एजी मसीह ने पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगाई और दोषी पाए गए लोगों को अंदेखा करने पर खुद को असहाय घोषित करने का प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा की दोनों की राज्य सरकारों का रवैया अवज्ञाकारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter