Haryana: गोहाना में नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख लगातार देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में गोहाना पुलिस द्वारा शहर में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने आज विभिन्न कॉलोनियों में जाकर तलाशी अभियान चलाया और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। अभियान का उद्देश्य नशे की तस्करी, बिक्री और सेवन पर रोक लगाना है। Haryana:
Read Also: Delhi: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, हालात स्थिर
गोहाना सिटी थाना के एसएचओ अरुण कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम लगातार जारी रहेगी और किसी भी हाल में नशा कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस आम जनता के सहयोग से सख्त कदम उठा रही है। Haryana:
Read Also: Delhi News: JNU में फिर लगे देश विरोधी नारे, दिल्ली सरकार ने जताई नाराजगी
सर्च अभियान के साथ-साथ पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की। सड़कों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले वाहन चालकों के चालान काटे गए। इसके अलावा, गाड़ियों के शीशों पर अवैध रूप से जाली लगाकर चलने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। Haryana:
पुलिस का कहना है कि ऐसे वाहनों का उपयोग अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा किया जाता है, इसलिए इनके खिलाफ सख्ती जरूरी है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नशे के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। Haryana:
