Haryana: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है, सियासी दलों में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को सर्वजातीय फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने अपने समर्थकों संग पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
Read Also: असम में बाढ़ से बिगड़े हालात, काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ से 38 जानवर डूबे, 82 का हुआ रेस्क्यू
आपको बता दें, Haryana में सर्वजातीय फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने चंडीगढ़ में शुक्रवार को अपने समर्थकों के संग पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनकी इस एंट्री पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 36 बिरादरी कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। वहीं उन्होंने प्रदेश की BJP सरकार को विफल सरकार बताया है, हरियाणा कहां नंबर पर एक था।
इससे पहले 30 जून को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वजातीय फोगाट खाप की पंचायत का आयोजन किया गया था। इस पंचायत में खाप प्रतिनिधियों के अलावा कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। खाप की मीटिंग के दौरान खाप के उपप्रधान धर्मपाल महराणा को आगामी विधानसभा चुनाव तक कार्यकारी प्रधान नियुक्त करते हुए प्रधान बलवंत नंबरदार को राजनीति में उतारने की घोषणा की गई थी। खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से खाप प्रधान को सरकार के खिलाफ कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने की बात रखी थी। कार्यकारी प्रधान धर्मपाल महराणा व सचिव सुरेश फोगाट ने संयुक्त रूप से कहा कि खाप की परंपरा अनुसार किसी पद पर रहते कोई भी राजनीति नहीं कर सकता। ऐसे में प्रधान बलवंत नंबरदार खाप की मीटिंगों में शामिल नहीं होंगे।
Read Also: UK Election Result: ऋषि सुनक ने गंवाई ब्रिटेन की सत्ता, कीर स्टार्मर होगें ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री
गौरतलब है, बीते दिन हरियाणा(Haryana) के पूर्व CM एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने BJP सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि “पूरे देश मे हरियाणा के जय जवान,जय किसान और जय पहलवान के नारे लगते हैं। BJP ने इन तीनों को ही सड़क पर आने को मजबूर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर जन-विरोधी पोर्टलों को खत्म करेंगे। 10 साल तक एक के बाद एक जनविरोधी नीतियां बनाने वाली BJP अब चुनाव में हार सामने देखकर घोषणाएं करने लगी है। नये वादे करने से पहले BJP को पुरानी चुनावी घोषणाओं का हिसाब देना चाहिए।