Haryana’s Congress : हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस एक्शन मोड में आ गई है।चुनावी तैयारियों को धार देते हुए कांग्रेस ने दो बड़ी कमेटियां का गठन किया है। कांग्रेस ने चुनाव रणनीति समिति और चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है।
पार्टी हाईकमान ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया।माकन कमेटी में मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।इसमे हरियाणा के प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और एआईसीसी सचिव संबंधित स्क्रीनिंग समितियों के पदेन सदस्य होंगे।वहीं कांग्रेस आलाकमान की ओर से गठित चुनाव रणनीति कमेटी में राज्य के तमाम वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।
Read Also: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में नहीं होगी SIT जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
चुनाव रणनीति समिति में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को समिति का चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को कन्वीनर नियुक्त किया गया है। समिति में 45 सदस्यों को शामिल किया गया है, जिसमें सभी प्रमुख नेता शामिल हैं। बाबरिया ने समिति की पहली बैठक दस अगस्त को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में बुलायी है।दरअसल पार्टी द्वारा विधानसभा की 90 सीटों के लिए टिकट के दावेदार नेताओं को आवेदन करने के लिए कहा हुआ है।अब तक चंडीगढ़ स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 90 सीटों के लिए 2100 से अधिक नेताओं के आवेदन जमा हो चुके है। 10 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।इसके बाद इलेक्शन कमेटी आवेदन फार्मों की छंटनी करेगी।वही इलेक्शन कमेटी की ओर से सभी हलकों के लिए प्रमुख नेताओं के नाम का पैनल बनाकर स्क्रीनिंग कमेटी के पास भेजा जाएगा।
Read also-Big Boss OTT 3: फिनाले से पहले हुई बड़ी उलट-फेर, अब कौन होगा विनर ?
स्क्रीनिंग कमेटी सभी नामों पर विचार-विमर्श करेगी। इतना ही नहीं, स्क्रीनिंग कमेटी अपने स्तर पर भी सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए सर्वे करवा सकती है। सर्वे रिपोर्ट और खुद की ग्राउंड से जुटाई गई फीडबैक रिपोर्ट और स्थानीय नेताओं से विचार-विमर्श करने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सभी हलकों के लिए प्रत्याशियों के नामों के पैनल तैयार करके कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे जाएंगे। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।चर्चा है कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा भी विधानसभा चुनावों में मजबूत और जिताऊ उम्मीदवारों को तलाशने के लिए सर्वे करवाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान दिल्ली से सटे हरियाणा के विधानसभा चुनावों को लेकर काफी सीरियस है।ऐसे में पार्टी आलाकमान भी राज्य में अलग से सर्वे करवा सकते हैं।