Modi CABINET: (आकाश शर्मा) किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश के भाजपा के तेज तरार नेता हैं । 2021 में नरेंद्र मोदी ने उन्हे देश के कानून मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन 18 मई 2023 को इनके मंत्रालय को बदल दिया गया । किरेन अरुणाचंल प्रदेश की अरुणाचल वेस्ट की लोक सभा से सांसद हैं । 2004 में वह पहली बार संसद तक पहुंचे थे । फिर 2009 में आम चुनाव हार गए ,लेकिन 2014 भाजपा की लहर में अरुणाचल वेस्ट से जीत कर देश की संसद के लोकसभा सांसद बने । पहली मोदी सरकार में उन्हे गृह राज्य मंत्री पद मिल गया था।
2019 के आम चुनाव में भाजपा की प्रचंड़ जीत के बाद किरेन रिजिजू को खेलमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी मिली । 2021 केंद्रीय मंत्रीमंड़ल विस्तार के बाद किरेन रिजिजू देश के कानून मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए।
न्यायपालिका पर सवाल खडे़ करने पर चर्चा में थे…..!
किरेन रिजिजू पिछले कुछ वक्त से लगातार न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर चर्चा में थे । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम व्यवस्था पर सवाल खडे किए थे । रिजिजू ने पिछले साल नवंबर में कॉलेजियम सिस्टम को संविधान के लिए एलियन बताया । और कहा कि लोग इसके लिए विरोध कर रहे हैं। इसके पहले सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने रिजिजू की टिप्पणी पर नाराजगी जताई थी । बेंच ने कहा था कर कि शायद सरकार जजों की नियुक्ती की मंजूरी नहीं दे रही हैं क्योंकि एनजेसी को मंजूरी नहीं दी गई।
Read also –मोदी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, किरेन रिजिजू की जगह ये होंगे कानून मंत्री!
अर्जुनराम मेघवाल होंगे नए कानून व न्याय मंत्री
अर्जुनराम मेघवाल को देश के नए कानून मंत्री होंगे। वह बिकानेर से भाजपा के 3 बार के सांसद भी हैं। इससे पहले वह भारी उद्योग में राज्यमंत्री थे।
Modi CABINET
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

