हाथरस गैंगरेप केस: पीड़ित युवती की मौत के बाद गरमाई देश की सियासत, योगी सरकार पर हमले तेज

दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित गैंगरेप का शिकार हुई 20 वर्षीय दलित युवती की बीती रात को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र की दलित युवती के साथ 14 सितंबर को चार दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित युवती की मौत के बाद अब देश की सियासत में उबाल आ गया है, यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमले हो रहे हैं।

इस घटना पर बसपा सुप्रीमो व प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि “यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।”

सपा मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि “हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया. नम आँखों से पु्ष्पांजलि! आज की असंवेदनशील सत्ता से अब कोई उम्मीद नहीं बची।” इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि “प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था पर हो रहे व्यंग्य-चित्रण वर्तमान सत्ता के दिखावटी शासन का भंडाफोड़ हैं। ये उप्र के बहन-बेटियों वाले परिवारों के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण शासनकाल है।”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस हैवानियतपूर्ण घटना पर ट्वीट किया “UP के ‘वर्ग-विशेष’ जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला। सरकार ने कहा कि ये फ़ेक न्यूज़ है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया। ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फ़ेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी।”

वहीं प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि “यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है।अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।” इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा कि “हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है।”

पूरे देश में इस शर्मनाक घटना को लेकर उबाल है, सभी लोग दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं। राजनीति से जुड़े लोग हो या आम जनता, बॉलीवुड हो या खेल जगत हर जगह इस हैवानियतपूर्ण घटना की निंदा हो रही है और दोषियों के लिए फांसी की मांग भी हो रही है।

इस मामले पर अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि “गुस्से में और निराश! # हाथरस गैंगरेप में ऐसी क्रूरता। कब रुकेंगी ये घटनाएं ? हमारे कानून और उनका लागू होना इतना सख्त होना चाहिए कि सजा के बारे में सोचकर ही बलात्कारी डर के मारे थरथराएं ! दोषियों को फांसी दो। बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए आवाज उठाओ! कम से कम हम यह कर सकते हैं।”

विराट कोहली ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि “हाथरस में जो हुआ, वह अमानवीय है और क्रूरता से परे है। उम्मीद करता हूं कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सजा मिलेगी।”

इस मामले पर हमलावर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर हमला किया कि जनता की आवाज़ उठाने वाले सांसद संजय सिंह पर 14 FIR कराने का वक्त है योगी जी के पास। लेकिन एक दलित महिला के साथ बलात्कार करने वालों पर 8 दिन तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने भी प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर ट्वीट किया कि वाह रे योगी जी बलात्कारियों को तो आपकी पुलिस पकड़ नहीं पाती प्रदर्शनकारियों पर ज़ोर दिखाती है। नीलम यादव, शिमला श्री, एरम ज़िला अध्यक्ष डॉ. अल्ताफ़ सहित आकाश सर्वेश संजय प्रचंड अंजनी राम सुमेर कुशवाहा व तमाम कार्यकर्ता प्रयागराज में गिरफ़्तार ।

इसके अलावा ‘आप’ ने ट्वीट किया कि योगी के शासन में दलित बेटी के साथ बलात्कार किया जाता है और जब AAP के विधायक अजय दत्त इंसाफ की मांग करते हैं तो भाजपा की दिल्ली पुलिस उनके साथ मारपीट करती है। ये भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है। इसके साथ ही एक और ट्वीट किया कि योगी सरकार के शासन में हर शहर से लेकर गाँव तक और मोहल्ले से लेकर गलियों तक में मासूमों की हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं अपने चरम पर हैं । कब नींद खुलेगी योगी?

इससे पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि हाथरस की पीड़िता की मौत पूरे समाज, देश और सभी सरकारों के लिए शर्म की बात है। बड़े दुःख की बात है कि इतनी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और हम अपनी बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे। दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।

इस शर्मनाक घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि यूपी के हाथरस में बलात्कारियों ने 19 साल की लड़की के साथ बर्बरता से रेप कर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी, जीभ तक काट दी। आज पीड़िता ने दिल्ली में दम तोड़ दिया। हर रोज़ बेटियां दरिंदगी का शिकार हो रही है, प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगती। इन दरिंदो को तुरंत फांसी होनी चाहिए!

इसके अलावा इस मामले पर निर्भया की मां का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, ”आज हम एक बार फिर 2012 में पहुंच गए, सुबह हमें खबर मिली कि आज फिर एक बच्ची ने अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी है। बहुत दुख होता है हम बार-बार ऐसी घटनाएं सुनते हैं कि ऐसी बच्चियों के साथ हैवानियत होती है. लेकिन वही सुनने को मिलता है कि मुजरिम पकड़े गए जेल चले गए और फिर दो-चार दिन बाद दूसरा केस हो जाता है ।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter