फतेहाबाद के जाखल खंड के 2 गांवों में सरकारी मिडल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में 6 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सिविल सर्जन फतेहाबाद की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए जिला फतेहाबाद के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की कोविड-19 सैंपलिंग करवाने के लिए आदेश जारी करने के लिए कहा गया है। जिससे कि कोविड-19 महामारी को रोका जा सके।
जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बताया कि जाखल खंड के जिन 2 स्कूलों में छात्रों को पॉजिटिव पाया गया है, उन स्कूलों के सभी छात्रों, अध्यापकों की सैंपलिंग होगी। इसके अलावा अकेले जाखल खंड के ही नहीं बल्कि जिला के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है कि वह स्कूल आने वाले सभी छात्रों का एवं अध्यापकों का कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं। बिना टेस्ट करवाए किसी भी छात्र को स्कूल में नहीं आने दिया जाएगा। इसके अलावा जाखल के इन दो स्कूलों में शनिवार को छुट्टी वाले दिन भी बच्चों एवं अध्यापकों के सैंपल लिए जाएंगे।
Read Also गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया, 14 दिनों की पुलिस रिमांड
स्कूलों में बच्चों एवं अध्यापकों के मास्क पहनकर आने एवं मेन गेट पर सैनिटाइजर का प्रयोग पहले ही किया जा रहा है। विभाग की ओर से मामले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। गांव म्योंद कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम ने गांव गुल्लर वाला एवं करंडी में सरकारी स्कूलों के बच्चों के 28 जुलाई को कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। सैंपल रिपोर्ट मिलने पर 6 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। राजकीय मिडल स्कूल गुल्लर वाला से 2 छात्राएं 11-11 वर्षीय छात्राएं एवं एक 10 वर्षीय छात्रा पॉजिटिव है, वहीं करंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 16 वर्षीय 2 छात्राएं एवं एक 16 वर्षीय छात्र पॉजिटिव मिला है। सभी पॉजिटिव पाए गए छात्रों को घर पर आइसोलेट कर दिया गया है। इसी के साथ ही जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 17808 पहुंच गया है। इनमें से 17303 लोग ठीक हो चुके हैं तथा अब तक जिले में 481 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब कोरोना के 10 एक्टिव केस हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं जिले में शुक्रवार को 31 सेंटरों पर 2266 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। इसके अलावा जिले में कोविशील्ड वैक्सीन की 20 हजार डोज और मिल गई हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
