नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 47 लाख के पार हो गई है। हालांकि, इस बीच राहत की एक बात यह है कि कोविड-19 संक्रमण से अब तक 37,02,569 लोग उबर चुके हैं।
देश में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77.77 फीसदी है। कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद भी कई लोगों में स्वास्थ्य से जुड़ी दूसरी समस्याएं आने लगती हैं। इस कारण कई बार लोगों को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है।
Also Read केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को देर रात दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती
ऐसे में इस संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों और कोरोना से ठीक हो चुके अन्य लोगों के लिए प्रोटोकॉल सलाह जारी की है। इसमें योगासन से लेकर काढ़ा पीने और च्यवनप्राश खाने तक की सलाह दी गई है।
इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों से भी आग्रह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि वायरल बीमारी से पीड़ित मरीजों को बिस्तर देने से इनकार नहीं किया जाए और उनकी उचित देखभाल हो।
स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह
1- मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
2- पर्याप्त मात्रा में गर्म पानी पीएं।
3- आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का सेवन करें।
4- घर पर या ऑफिस के काम धीरे-धीरे ही शुरू करें।
5- पर्याप्त नींद ले और आराम करें।
6- योग करें, रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें।
7- डॉक्टर द्वारा सुझाए ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें।
8- मार्निंग और इवनिंग वॉक करें।
9- आसानी से पचने वाली डाइट लें।
10- स्मोकिंग और एल्कोहल से दूरी बनाएं।
11. रोजाना सुबह गर्म दूध या पानी के साथ एक चम्मच च्यवनप्राश खाएं।
12. रोजाना सुबह और शाम को गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी डालकर पीएं।
13. हल्दी और नमक के पानी से गरारा करें।
14. हल्के गर्म पानी के साथ 1 से 3 ग्राम मुलेठी पाउडर रोजाना लें।
15. सामुदायिक तौर पर योग सेशन में हिस्सा लें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

