Read also-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्यों कहा मैंने राजनीति को कभी पेशे के रूप में स्वीकार नहीं किया ?
श्रीलंका की लड़कियों की टीम मैनेजर तुशारी जयरत्ने ने कैंप के फायदे बताए। उन्होंने केंद्र के बुनियादी ढांचे की प्रशंसा की।शिविर में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाजों ने खुशी जताई। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसे और शिविर आयोजित किए जाएंगे।भारतीय टीम में 75 सदस्य हैं, जबकि कजाकिस्तान की टीम में 37 सदस्य हैं। उज्बेकिस्तान की टीम में 18 और श्रीलंका की टीम में 35 सदस्य हैं।
मुख्य कोच ने कही ये बात….
गीता चानू बोलती है कि वर्ल्ड सेगमेंट में जाने के टाइम केवल 15 दिन मिलते है। हम लोगों को 30 डेज में 15 डेज में दो दिन आना-जाना, रिकवली में निकल जाता है। तो बच्चा लोग को उसी टाइम क्या करना है। हम थोड़ा सा बेसिक्स, उन लोगों को थोड़ा सा मतलब, हम लोग एंड्यूरेंस में जाना चाहता है। एंड्यूरेंस लेवल में जाना, बेसिक लेवल में जाना मतलब, ये सब हमसे कवर कर नहीं पाया। लेकिन और ज्यादा से ज्यादा हमें 30 डेज मिल जाता तो हम बच्चा को और कुछ कर सकें। और भी अच्छा होता है रिजल्ट। इसके लिए हम चाहते हैं कि थोड़ा और टाइम जूनियर को होना चाहिए।”
महिला मुक्केबाज ने कही ये बात..
“अभी जो आरएसी में कैंप लगाया, ऐसे कैंप की बहुत जरूरत होती है। क्योंकि इंटरनेशनल लेवल में गेम थोड़ा दिखाना पड़ता है अपना। बेस्ट करेंगे तो मेडल लेके आएंगे इंडिया के लिए।