(आकाश शर्मा)- DELHI/NCR RAIN UPDATE-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज सुबह भीनी-भीनी फुहारें गिरने से मौसम सुहाना हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि चार अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहेंगे। कहीं हल्की बारिश तो कहीं तेज बौछारें गिरेंगी। सुबह नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में भी बूंदाबांदी हुई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। देश के अधिकांश हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार उत्तराखंड ज्यादातर जिलों में आज भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार समेत करीब आठ जिलों में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट है। मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूरे मध्य प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Read also-ज्ञानवापी में एएसआई की टीम ने किया शुरु सर्वे, जाने और अपडेट
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें से कई राज्यों में बिजली गिरने की आशंका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
