नूंह मेवात (रिपोर्ट-कासिम खांन):नगीना क्षेत्र का बड़कली चौक जिला का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है यहां चारों दिशाओं से वाहन आते हैं। नूंह से नगीना वाया अलवर हाईवे फोरलेन नहीं है वहीं तिजारा से नगीना वाया पुन्हाना स्टेट हाइवे भी फोरलेन नहीं है। जिसके कारण सबसे अधिक जाम लगने की घटनाएं बड़कली चौक पर सामने आती हैं। हांलाकि अलवर और नगीना होडल मार्ग को फोरलेन करने की मांग काफी समय से की जा रही है।
फिरोजपुर झिरका, नगीना, पिनगवां और नूंह हाईवे पर वाहनों का दो से तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया जो लगभग 4 घंटो तक बना रहा । जाम में जिला स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस भी घंटेभर फंसी रही। इधर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों की गाड़ी भी घंटेभर जाम में फंसी रही।
फोरलेन ना होने से परेशान है दुकानदार और स्थानीय निवासी-
जाम को खुलवाने के लिए नगीना पुलिस थाना के प्रभारी व जिला ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी बड़कली चौक पहुंचे। साथ ही स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राजूद्दीन घागस की टीम ने वाहन चालकों को समझा-बुझाकर गाड़ियों की कतारें सही से लगवाई और एक-एक करके गाड़ियो को आगे बढ़ाया। तब जाकर तीन घंटे बाद जाम खुल पाया।
ALSO READ-दिल्ली में जैश-ए-मौहम्मद के दो आतंकवादी गिरफ्तार, दिल्ली को फिर से दहलाने की साजिश नाकाम
मेवात के समाज सुधारक राजूद्दीन ने बताया कि जाम लगने का बड़ा कारण अवैध अतिक्रमण के अलावा भैयादूज की बधाई और आशीर्वाद लेने पहुंच रहे बहन-भाइयों की हाईवे पर लगी भीड़ भी जाम का कारण बनी। नगीना पुलिस थाना के प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि आए दिन जाम लगने की घटनाएं होने से दुकानदार और लोग परेशान है। दुकानदारों को आदेश दिए गए हैं कि वह गाड़ियों को अपने सामने न लगने दें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
