Train Accident:उत्तर प्रदेश में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिसमें गुरुवार को चार लोगों की जान चली गई और कम से कम 20 लोग घायल हो गए।लोगों की मदद के लिए रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को तैनात किया गया है और हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं।40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर हैं।
Read Also: मोहर्रम जुलूस के दौरान गिरी मकान की छत, 1 बच्चे की मौत, 14 घायल
बचाव कार्यों की निगरानी के लिए रेलवे और प्रशासन के सीनियर अधिकारी लखनऊ से लगभग 150 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर हैं।रिलीफ कमिश्नर कार्यालय के मुताबिक, हेल्पलाइन नंबर- गोंडा: 8957400965, लखनऊ: 8957409292 शुरू कर दिए गए हैं।भारतीय रेलवे ने राहत अभियान शुरू कर दिया है और मेडिकल वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।भारतीय रेलवे ने राहत अभियान शुरू कर दिया है और मेडिकल वैन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रेलवे बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984, फुरकेटिंग (एफकेजी): 9957555966, मरियानी (एमएक्सएन): 6001882410, सिमलगुरी (एसएलजीआर): 8789543798, तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959, डिब्रूगढ़ (डीबीआरजी): 9957555960।
Read Also: मरीजों की जान के साथ हो रहा था खिलवाड़, लाखों में बेचते थे कैंसर की नकली दवा
4 से 5 डिब्बे पटरी से उतरे – रेल हादसे के बाद वहां मंजर काफी भयावह था।यात्रियों के चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही थी।रेलवे की ओर से ये जानकारी दी गई कि यह ट्रेन हादसा दोपहर करीब 2.37 मिनट पर हुआ। ट्रेन के चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरे। अभी इस रूट की दोनों लाइनें बंद पड़ी है।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान- रेल दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे है। सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल ट्रेन हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर के पास झिलाही के बीच पिथौरा के पास हुआ ये ट्रेन हादसा हुआ।रेलवे पटरी से उतरे डिब्बे में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. आसपास के जिलों से भी राहत टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद कर रही है।