Sambhal News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बुधवार 4 दिसंबर को हिंसा प्रभावित संभल के दौरे से पहले एनएच-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के बाकी पांच कांग्रेस सांसदों के साथ सुबह-सुबह संभल के लिए रवाना हुए।
Read Also: Cricket: मुकेश ने गेंदों को कराया स्पिन, कोहली के लिए खड़ी हुई चुनौती
पार्टी महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे भी राहुल गांधी के साथ मौजूद रहेंगे। संभल में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत प्रतिबंध रविवार को खत्म होने वाले थे लेकिन अब इसे 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।