Himachal Pradesh Rain: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर सामने आया है। कुल्लू, मंडी और शिमला में तीन जगहों पर बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। बादल फटने से हिमाचल में अब तक 52 लोग लापता हो गए हैं। 3 लोगों की मौत भी हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने बादल फटने के हादसे पर हर संभव मदद देेने का भरोसा दिया है।सीएम ने कहा, ”मैंने एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बात की। उन सभी ने हमें मदद का आश्वासन दिया है।”हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की दो अलग-अलग घटनाओं से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 40 लापता हैं।
बारिश से भारी तबाही- हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद मंडी में पंडोह बांध के गेट गुरुवार को खोल दिए गए।कुल्लू मनाली में बादल फटने के बाद बांध के गेट खोल दिए गए, जिससे ब्यास नदी में पानी बढ़ गया और बाढ़ आने की आशंका है।हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग लापता हैं।
Read also- तेज बारिश के बाद जलभराव बना लोगों के लिए आफत, एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत
बादल फटने से आई तबाही – मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा देश के होम मिनिस्टर अमित शाह जी ने बात हुई है। उन्होंने पूरी सहायता का हमें आश्वासन दिया है और कहा है कि हमने एनडीआरएफ की दो टीमों को भी और भेजने की अनुमति दी है। मेरी प्रदेश के जो हमारे नेता जे. पी. नड्डा जी हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं, उनसे भी मेरी बात हुई सुबह, उन्होंने भी दो बार फोन करके पूछा कि प्रधानमंत्री जी भी चिंतित हैं। मैंने उन सब से यही कहा ही कि हमें आपदा में जो मदद मिलनी चाहिए, उस सहायता के लिए आप हमारी मदद कीजिए और तुरंत प्रभाव से ये सहायता देने की बात कीजिए।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter