रामपुर में पुलिस फ़ायरिंग में दलित छात्र की हत्या में शामिल दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई- कांग्रेस 

Strict action should be taken against the culprits involved in the murder of Dalit student in police firing in Rampur - Congress

Rampur News- (प्रदीप कुमार)- नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के चेयरमैन डॉ. उदित राज ने पुलिस फ़ायरिंग की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर (rampur) स्थित बड़ागांव में कुछ अधिकारी पुलिस फ़ोर्स व दबंगों के साथ पहुंचे थे। जहां दलित छात्र सुमेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो लोग घायल हो गए। दलितों की गलती यही थी कि वे गड्ढे को पाटकर बाबा साहेब का बोर्ड लगाना चाह रहे थे।

डॉ. उदित राज ने कहा कि एसडीएम की मौजूदगी में गोली मारे जाना स्टेट टेररिज्म है। ये स्टेट टेरेरिज्म डराने का है, ताकि आगे कोई ऐसी हिम्मत न कर सके। भाजपा दलित, पिछड़ों, आदिवासियों को गुलाम बनाकर रखना चाहती है। कांग्रेस की मांग है कि रामपुर में दलित छात्र की हत्या के मामले में जांच हो, दोषियों पर सख्त एक्शन हो।

Read also- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के दो गुटों को किया बैन

डॉ. उदित राज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई सालों बाद करीब 60 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती आई थी। इस भर्ती का पेपर लीक करा दिया गया, ताकि नियमित भर्ती न हो और लोकसभा चुनाव बीत जाने के बाद भर्ती न की जाए। भाजपा सरकार सरकारी नौकरियों की सबसे बड़ी दुश्मन है। क्योंकि जब दलित-पिछड़े-आदिवासी वर्ग के छात्र शासन-प्रशासन में आते हैं तो भाजपा को तकलीफ होती है। इनकी भागीदारी से भाजपा को तकलीफ होती है कि ये युवा अपने समाज के साथ न्याय करेंगे, जागृति होगी और इनकी आय बढ़ जाएगी तो ये गुलामी नहीं कर पाएंगे। यही इस समय चल रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *