बारिश कम होने की वजह से सूखे जैसे हालात, फसल को हुए नुकसान से किसान परेशान

Himachal Pradesh: Drought like situation due to less rain, farmers worried due to crop damage, shimla-general,drought, Shimla, horticulture, agriculture, water scarcity, crop cultivation, pest infestation, forest fires, Shimla Weather, Himachal Weather, Weather News, Weather Update,Himachal Pradesh news, #narendramodi_primeminister, #NarendraModi, #shimla, #shimlanews, #waterscarcity, #himachalpradesh, #HimachalNews, #agriculture, #weather, #WeatherUpdate, #cropcultivation

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश मानसून की वापसी के बाद सूखे जैसे हालात का सामना कर रहा है। लंबे समय से जारी सूखे ने किसानों के बीच अपनी फसलों को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। खाद्यान्न और दूसरी नकदी फसलों की खेती के लिए बारिश बहुत जरूरी है। ऐसे में पिछले दो महीनों से बारिश नहीं होने से पूरे राज्य में फसल उत्पादन पर बहुत बुरा असर पड़ा है।  Himachal Pradesh

Read Also: भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में शामिल हुए PM मोदी, मजबूत संबंधों बनाने के लिए रखा 7 प्रस्ताव

अधिकारियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में लगभग 80 फीसदी खेती बारिश पर निर्भर हैं और सिर्फ 20 फीसदी जमीन पर ही सिंचाई सुविधाएं मौजूद हैं। खुश्क हालात की वजह से बहुत कम संख्या में सिर्फ उन्हीं खेतों में बुवाई हो पाई है जहां सिंचाई की सुविधा मौजूद है। निराश किसानों का कहना है कि मानसून सीजन के दौरान बहुत ज्यादा बारिश होने की वजह से फसलों को नुकसान हुआ। वहीं इस वक्त बारिश की कमी से फसलें सूख रही हैं।

Read Also: क्या है बिटकॉइन, जानें क्रिप्टोकरेंसी कैसे करती है काम ?

किसान सरकार से खुश्क इलाकों में सिंचाई सुविधाओं में सुधार करने की अपील कर रहे हैं ताकि आगे और ज्यादा नुकसान को रोका जा सके। जानकारों के मुताबिक अगर नवंबर के आखिर तक बारिश हो जाती है, तो सूखे के असर को कम किया जा सकता है। लेकिन अगर तब तक बारिश नहीं होती है, तो फसल की पैदावार को काफी नुकसान होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *