Himachal: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से भारी बारिश की चपेट में हैं, जिससे भूस्खलन और भारी तबाही हुई है। सोमवार को राजधानी शिमला के खलीनी इलाके में भूस्खलन हुआ, जिससे कई पेड़ उखड़ गए और कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।शहर में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग डरे और सहमे हुए हैं।Himachal:
Read also- दिल्ली एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड, 2025 में 1.34 मिलियन यात्रियों ने किया सफर
राज्य सरकार के अनुसार, जून में मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 40 लापता हैं।मौसम विभाग ने मंगलवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।Himachal:
रोहित ठाकुर, मंत्री, हिमाचल प्रदेश: मानसून का क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जो कहर आपका जून के महीने में प्रारंभ हो चुका था, वो सितंबर से प्रारंभ हो चुका है।आए दिन बातें सुनने को मिल रही है और सुबह में मैं जानकारी ले रहा था और अभी वर्तमान में प्रदेश की सरकारी संपत्ति हो या निजी संपत्ति हो, लगभग कुछ तीन हजार करोड़ रुपये से ऊपर का नुकसान हिमाचल प्रदेश को हो चुका है। लगभग 300 से ऊपर बहुमूल्य जाने जा चुकी हैं। लगभग 40 से ज्यादा लोग हमारे लापता हैं।”Himachal:
Read also- UP Politics: CM योगी से मिली मासूम मायरा, मुख्यमंत्री ने दिया दाखिले का आश्वासन
अतुल प्रकाश, स्थानीय निवासी- “शिमला बहुत स्थिति खराब है। तीन-चार जगह बहुत ज्यादा लैंडस्लाइड हो चुकी है। अभी केड़ी में हुआ है बहुत ज्यादा लैंडस्लाइड रात को और विकासनगर में भी बहुत ज्यादा बारिश हुआ है। तीन-चार दिन से लगातार बारिश हो रही है, रात से तो बहुत ज्यादा हो गया है। इस कारण बहुत परेशानी आ रही है। पेड़ गिरे हैं, स्कूलों में तो छुट्टियां कर दी गईं हैं।”Himachal:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
