मुंबई: मनोरंजन जगत के सबसे बड़े इवेंट ‘कांस फिल्म फेस्टिवल’ का आगाज हो चुका है। यह 17 मई से शुरु होने जा रहा है। ऐसे में देश से लेकर विदेशों तक इसकी धूम देखने को मिल रही है। इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय से लेकर दीपिका पादुकोण तक बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां हिस्सा लेती हैं। लेकिन, इस बार इन सभी सुंदरियो को टीवी की हसीना कड़ी टक्कर देने को तैयार है। यह कोई और नहीं बल्कि सबकी चहेती हिना खान है।
कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हुई हिना खान
हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी गिनती टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेज में की जाती है। हिना एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं। बता दें कि, अब एक्ट्रेस अपने हुश्न का जलवा कांस फिल्म फेस्टिवल में बिखेरने वाली है। इसके लिए एक्ट्रेस मुंबई से फ्रांस के लिए निकल चुकी हैं। हाल ही में हिना मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हिना खान
बता दें कि, इस दौरान हिना खान पर्पल कलर के ट्रैकसूट पहने नजर आई। सूट के साथ उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पहना हुआ था। वहीं हिना ने अपने बालों को खोला हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं एक्ट्रेस ने सनग्लासेस से अपने लुक को कंप्लीट करते हुए अपनी ब्यूटी को फ्लॉन्ट करती नजर आई। बता दें कि, हिना खान करीब दो साल बाद दोबारा कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं। मालूम हो कि, हिना ने अपने कांस रेड कार्पेट डेब्यू पर हिना ने कमाल कर दिया था।
टीवी की ये एक्ट्रेस भी रेड कार्पेट पर बिखेगी हुश्न का जलवा
आपको बता दें कि, सिर्फ हिना खान ही नहीं है जो कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने जा रही हैं, बल्कि टेलीविजन की और भी हसीनाएं है जो रेड कार्पेट पर अपने हुश्न का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। दरअसल, इस बार टीवी की पॉपुलर और बेहद क्यूट अदाकारा हेली शाह का भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
