ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड से परेशान 4 गांवों के ग्रामीण पहुंचे एसपी दरबार, SP ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों ने एसपी दरबार पहुंचकर ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई | Total tv, Latest news in hindi, Breaking news,

चरखी दादरी(प्रदीप साहू): पिछले दो दिन के दौरान एक ही स्थान पर ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड वाहनों के चलते हुए हादसों में पांच लोगों की जान जा चुकी है। हादसों के भय के चलते पांच गांवों के ग्रामीणों ने एसपी दरबार पहुंचकर ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई। एसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द क्षेत्र चिन्हित करके नाके व बैरिगेड्स लगाए जाएंगे और ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि दो दिन के अंतराल में ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड वाहनों की लापरवाही के चलते गांव अटेला के समीप दो बड़े हादसे होने पर पांच लोग जान गवां चुके हैं। इससे पहले भी इस क्षेत्र में चार माह के दौरान दर्जनों सडक़ हादसे हो चुके हैं। गांव अटेला कलां, अटेला खुर्द, अटेला नया व बिलावल के ग्रामीण सरपंच सूबे सिंह की अगुवाई में प्रशासन के द्वार पर पहुंचे।

Also Read हरियाणा ही नहीं बल्कि देश में कांग्रेस पार्टी मर चुकी है, जिसका जनाजा निकल रहा है: अशोक तंवर

ग्रामीणों ने एसपी दीपक गहलावत को संभावित हादसे क्षेत्रों में नाके व बैरिकेड्स लगाने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव के पास क्रेशर जोन हैं। जहां से दिन रात ओवरलोडेड वाहन तेज रफ्तार से आते जाते हैं। आए दिन इन डंपरों के कारण छोटे बड़े हादसे होते रहते हैं।

एसपी दीपक गहलावत ने कहा कि जल्द ही अटेला कलां व नजदीक ऐसी जगह चिन्हित की जा रही हैं जहां हादसे ज्यादा होने का खतरा रहता है। हम यहां पर बैरिगेट लगाकर पुलिस नाका लगाएंगे। इससे डंपरों की रफ्तार भी कम होगी और वाहनों चालकों से पूछताछ भी की जा सकेगी। हादसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास पुलिस प्रशासन की तरफ से किए जाएंगे। इसके अलावा ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए अंकुश लगाया जाएगा।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *