कन्नड़ मूवी ‘कांतारा’ ने इन दिनों काफी धूम मचाई हुई है। ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के OTT रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बता दें की फिल्म कांतारा अन्य कई भाषाओं में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन अब इस फिल्म को हिंदी में भी ओटीटी रिलीज कर दिया गया है। कांतारा का हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। कांतारा फिल्म कन्नड़ की KGF और KGF 2 के बाद सबसे हिट फिल्मों में से एक है।
ऋषभ शेट्टी द्वारा डायरेक्ट कांतारा फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। कन्नड़ भाषा की यह फिल्म 2022 से सबसे हिट फिल्म है। थियेटरों में इस फिल्म की धूम मची हुई है। इसलिए इस फिल्म की डिमांड और लोकप्रियता देखते हुए इसे कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ किया गया था। वहीं इसे कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम लैंग्वेज में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया।
Rishab Shetty has the answer to the question “When is Kantara coming in Hindi?”, and we couldn’t be more excited 💥#Kantara arrives on Netflix on December 9th, in Hindi.#KantaraOnNetflix pic.twitter.com/5eOdVpsm0M
— Netflix India (@NetflixIndia) December 6, 2022
बता दें की कन्नड़ फिल्म कांतारा को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में 9 दिसम्बर को ही रिलीज़ कर दिया गया है जहाँ इसे खूब पसंद किया जा रहा है। कांतारा मूवी में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में हैं। उनके साथ सप्तमी गौड़ा और किशोर सहित कई कलाकार ने भी अहम भूमिका निभाई है। यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गयी है।
Read also: OTT पर रिलीज़ फिल्म ‘कठपुतली’ 80 लाख व्यूज के साथ हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल
बता दें की पहले इस फिल्म को अमेज़न पर रीलीज़ किया जाने वाला था लेकिन बाद में नेटफ्लिक्स ने इसके हिंदी वर्जन के राइट्स खरीद लिए। नेटफ्लिक्स पर कांतारा मूवी 9 दिसम्बर को ही रिलीज़ कर दिया गया है। अगर अपने अभी तक इसे नहीं देखा तो जल्द देखिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

