OTT पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘कठपुतली’ ने 80 लाख व्यूज के साथ अपने आप को हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल कर लिया है। अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया था। ‘कठपुतली’ फिल्म का बजट 150 करोड़ और जिसमें अकेले अक्षय कुमार ने ही 120 करोड़ की फीस वसूली है। बता दें की इससे पहले अक्षय कुमार की रिलीज़ हुई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी।
अगर बॉलीवुड की बात करें तो साल 2022 बॉलीवुड के लिए कुछ ठीक नहीं गुजरा। लगातार फ्लॉप होती फिल्में और लोगों के बायकॉट की वजह से कई फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन इन ट्रेंड्स के बीच ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई अक्षय की फिल्म ‘कटपुतली’ ने ठीक-ठाक मुनाफा कमा लिया। पूजा एंटरटेमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म 2 सितम्बर को ओटीटी पर रिलीज़ हुई है। यह ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हॉटस्टार पर ‘कटपुतली’ को ओपनिंग वीकेंड में 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है। ये व्यूज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ सीजन 3 और ‘कॉफी विद करण’ के लेटेस्ट एपिसोड के बाद ओटीटी पर सबसे ज्यादा थे। ओटीटी व्यूज के मामले में इस फिल्म ने जाह्नवी कपूर की ‘गुड लक चेरी’ और आलिया भट्ट की डार्लिंग्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ वाले फिल्मों को अगर 40 लाख से कम व्यूज मिलते है तो उन्हें फ्लॉप फिल्मों की कैटेगरी में शामिल किया जाता है। वहीं अगर 40 हजार से 70 लाख के बीच व्यूज मिलने पर फिल्म औसत की कैटेगरी में आती है। और फिल्म कि व्यूज 70 लाख से ऊपर जाते है तो उसे हिट फिल्म का टैग लगता है।
Read also: सुशांत की बहन ने बॉलीवुड पर कसा तंज, कहा सुशांत का ब्रम्हास्त्र बॉलीवुड को बर्बाद कर देगा
गौरतलब है की अक्षय कुमार की 3 फिल्मे बच्चन पांडेय , सम्राट पृथ्वीराज , और रक्षाबंधन बुरी तरफ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है। लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्म कठपुतली ने अच्छी कमाई की। जिससे यह कहना गलत नहीं होगा की पूजा एन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले बनी इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करना फायदा में रहा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
