Swabhiman Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ये यात्रा गैर राजनैतिक है ना इसका बीजेपी-जेडीयू से कोई संबंध हैं और ना ही एनडीए से।गिरिराज सिंह बिहार के भागलपुर से ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे।पांच दिन की ये यात्रा भागलपुर से शुरू होगी और मुस्लिम बहुल किशनगंज में खत्म होगी।
ये धर्म की रक्षा के लिए यात्रा – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा ये यात्रा धर्मों रक्षति रक्षितः – ये धर्म की रक्षा के लिए है। हिंदू को एकत्रित करने के लिए है। ये किसी को डराने के लिए नहीं है, ये दंगा करने के लिए नहीं है, दंगा रोकने के लिए है।ये भारतीय जनता पार्टी की यात्रा नहीं है। ये किसी राजनैतिक दल की यात्रा नहीं है, इसमें भारतीय जनता पार्टी के भी जो हिंदूवादी लोग हैं, हिंदुओं को बचाने के लिए एकत्रित करने के लिए वो लोग आवे, आरजेडी के लोग भी आए हैं, जेडीयू के लोग भी हमारे साथ हैं, हमारे साथ कम्युनिस्ट के भी लोग हैं। हमारे साथ हर पार्टी के हिंदूवादी लोग हैं जो अपने को मेरे साथ यात्रा में जोड़े हैं। ये किसी राजनैतिक दल का नहीं है।”
Read Also: दिल्ली -NCR में सुबह -शाम गुलाबी ठंड का आगाज, इन राज्यों में बारिश होने के आसार
भागलपुर से शुरु हुई यात्रा- बिहार के भागलपुर से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा करके अपनी पांच दिन की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ शुरू की।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि हिंदू स्वाभिमान यात्रा ‘धर्म’ की रक्षा और दंगों को रोकने के लिए है। उन्होंने कहा कि ये किसी राजनैतिक दल की यात्रा नहीं है।पांच दिन की इस यात्रा का समापन मुस्लिम बहुल किशनगंज में होगा।