राज्यसभा में गृह मंत्री शाह बोले- भारत स्वदेशी ड्रोन-रोधी समाधान की खोज के बहुत करीब

Home Minister Shah

Home Minister Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राज्यसभा को बताया कि भारत एक पूर्ण एवं स्वदेशी ड्रोन-रोधी समाधान की खोज के बहुत करीब है और यह काम छह महीने के भीतर हो जाएगा।गृह मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा, ‘‘हम ड्रोन-रोधी पूर्ण समाधान पाने के बहुत करीब हैं। हमने छह प्रयोग किए हैं, मुझे उम्मीद है कि छह महीने के भीतर हमारे पास ड्रोन-रोधी स्वदेशी समाधान होगा, जो ‘मेक इन इंडिया’ का प्रतीक होगा।’

Read also-Kisan Andolan: पंजाब पुलिस की कार्रवाई से नाराज हुए किसान, BKU ने किया मीटिंग के बहिष्कार का ऐलान

गृह मंत्री ने कहा कि अफीम की खेती पर नज़र रखने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।उन्होंने कहा, ‘‘हमने अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए ड्रोन, उपग्रह और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है।’’ शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 14,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 23,000 किलोग्राम ‘सिंथेटिक’ दवाओं को नष्ट किया गया है।

Read also-Delhi Politics: प्रवेश वर्मा के बयान से घिरी दिल्ली सरकार, आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ली चुटकी

उन्होंने कहा, ‘‘अफगानिस्तान से श्रीलंका तक नशीली दवाएं भेजी जाती हैं, वे (विपक्षी सदस्य) पूछते हैं कि गुजरात में ड्रग्स क्यों पकड़ी जा रही है… इसे अन्य राज्यों में भी पकड़ा जाना चाहिए। हमने वचन दिया है कि किसी भी तरह के मादक पदार्थ को भारत में आने या यहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मादक पदार्थ की तस्करी से अर्जित धन का उपयोग आतंकवादी घटनाओं के लिए किया जाता है और इस संबंध में किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *