Home Ministry Big Action:गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के दो सीनियर अधिकारियों को उनके पद से हटा दिया है।माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में हाल में बढ़ी आतंकी घटनाओं के मद्देनज़र ये एक्शन हुआ है।गृह मंत्रालय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स BSF के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है।नितिन अग्रवाल को उनके मूल कैडर केरल में वापस भेज दिया गया है। इसी के साथ गृह मंत्रालय ने BSF के स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी उनके पद से हटाकर ओडिशा कैडर में वापस भेज दिया गया है
Read also-बड़ी कार्रवाई! अलीगढ़ के 94 गैर रजिस्टर्ड मदरसों पर लगेगा ताला ,सीएम योगी ने दिए निर्देश
गृह मंत्रालय के इस एक्शन को जम्मू कश्मीर में पिछले एक साल से हो रहे आंतकी हमलों से जोड़ कर देखा जा रहा है।इसी वजह से गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी बीएसएफ और स्पेशल डीजी बीएसएफ को उनके पद से हटा दिया है।बहुत सालों के बाद ऐसा हुआ जब BSF के दो सीनियर अधिकारियों को पद से हटाया गया है।BSF के महानिदेशक नितिन अग्रवाल साल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं। वहीं वाईबी खुरानिया साल 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं।
Read Also: Weather Update Today: दिल्ली में आज फिर बरसेंगे बदरा! मौसम विभाग ने जारी किया
नितिन अग्रवाल ने साल 2023 के जून में सीमा सुरक्षा बल के चीफ का पदभार संभाला था।वहीं वाईबी खुरानिया विशेष महानिदेशक (पश्चिम) के रूप में पाकिस्तान सीमा पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के गठन का नेतृत्व कर रहे थे
