नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने महंगाई को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल सस्ता है, उसके बावजूद तेल के दाम बढ़ रहे हैं।
सरकार ने पेट्रोल-डीजल को कमाई का साधन बना लिया है, जिसका बोझ आम आदमी पर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढऩे से आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है। हरियाणा सरकार को वैट घटाकर महंगाई पर लोगों को राहत देनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी हरियाणा ही नहीं देश भर में हो रखी है।
बेरोजगारी में हरियाणा सबसे ऊपर है और इकोनॉमिक सर्वे भी बताता है कि हरियाणा में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है। हुड्डा ने कहा कि आंकड़े उठाकर देख लीजिए पता लग जाएगा हरियाणा में बेरोजगारी का क्या आलम है।
उन्होंने कहा कि 2014 में हरियाणा प्रति व्यक्ति निवेश में सबसे आगे था, लेकिन अब इस सरकार में प्रदेश पिछड़ गया है।
हुड्डा ने आगे कहा कि हरियाणा से उद्योग धंधे पलायन कर रहे हैं। ना प्रदेश में नई इन्वेस्टमेंट आ रही, ना नया उद्योग आ रहा।
75 फीसदी आरक्षण का दावा भी बेरोजगारों के साथ एक बड़ा धोखा है। एक चपरासी की जॉब के लिए एमए, एमफिल और पीएचडी पास तक लाइन में खड़े हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

