भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों की संपत्ति के बारे में शायद आप जानते होंगे। वहीं इस खबर में आज हम टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात कर रहे हैं कि उनकी नेटवर्थ क्या है और वह सालाना कितना कमा लेते हैं। इसके साथ ही उनकी आय का क्या-क्या जरिया है? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिल जाएंगे।
Read Also: Goa News: ट्रैफिक जुर्माने के लिए कैशलेस ई-चालान सिस्टम शुरू, पारदर्शिता के साथ बढ़ी तेजी
आपको बता दें, मोहम्मद शमी की आय के कई स्रोत हैं। बीसीसीआई उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत ग्रेड ‘ए’ में रखती है, जिससे उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है। इसके साथ ही वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। वहीं IPL-2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने शमी को 10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले शमी 2022 से 2024 तक गुजरात टाइटंस के लिए 6.25 करोड़ रुपये के आधार पर टीम से जुड़े रहे और खेल में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। खबरों के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपये से ज्यादा है और उनकी सालाना आय लगभग 15 करोड़ रुपये है। कारों का जखीरा होने के बाद भी शमी काफी साधारण तरीके से रहते हैं। उनके फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद है।
भारतीय क्रिकेट टीम में 34 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस समय वह टीम इंडिया के साथ दुबई दौरे पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की तैयारी में जुटे हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ 9 मार्च को होने वाला है। इसके लिए शमी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
Read Also: Gold Smuggling Case: अदालत ने अभिनेत्री रान्या राव को तीन दिन की डीआरआई की हिरासत में भेजा
सुर्खियों में क्यों हैं मोहम्मद शमी ? जानिए
हाल ही में दुबई में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान मोहम्मद शमी फील्डिंग के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए थे। इसके बाद उनपर मौलाना भड़क गए थे, क्योंकि उनके मुताबिक शमी ने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है। शमी पर पहले भी कई बार इस तरह से निशाने पर लिया जा चुका है लेकिन पत्नी से मिले धोखे के बाद शमी अब पलटकर नहीं देख रहे हैं। लगातार वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं जिससे उनकी नेटवर्थ भी लगातार बढ़ती जा रही है।
