52 साल के हुए बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन… डेब्यू से बने स्टार, फिर मचाई ‘धूम’

Hrithik Roshan: Bollywood actor Hrithik Roshan turns 52... Became a star from his debut, then created a 'Dhoom'

Hrithik Roshan: बॉलीवुड के ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन इस शनिवार यानी आज 10 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। दो दशकों से भी ज्यादा समय से भारतीय सिनेमा पर राज कर रहे ऋतिक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है। साल 2000 में ‘कहो ना… प्यार है’ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले ऋतिक रातों-रात सुपरस्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्मों और दमदार ड्रामा रोल्स से खुद को हर बार नए अंदाज में साबित किया। शानदार चार्म, लाजवाब डांस मूव्स और गहरी अभिनय क्षमता ने उन्हें न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में करोड़ों प्रशंसकों का चहेता बना दिया है। 10 जनवरी 1974 को फिल्ममेकर राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर जन्मे ऋतिक रोशन के लिए सफलता का रास्ता बिल्कुल आसान नहीं रहा। Hrithik Roshan

शोहरत मिलने से पहले ही उन्होंने हकलाने की गंभीर समस्या, स्कोलियोसिस और कई अन्य स्वास्थ्य चुनौतियों से संघर्ष किया। बावजूद इसके, उन्होंने हिम्मत जुटाकर अपने पिता से कहा कि वे अभिनेता बनना चाहते हैं। उनका यही जुनून और जज्बा उनकी फिल्मों में साफ झलकता है। ‘कोई… मिल गया’ ‘लक्ष्य’ के, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’,‘अग्निपथ’, ‘काबिल’, ‘सुपर 30’, ‘वॉर’, ‘विक्रम वेधा’, ‘पठान’ और हालिया ‘फाइटर’ तक ऋतिक ने हर रोल में खुद को नए सिरे से गढ़ा।

Read Also: जम्मू कश्मीर: सांबा जिले में सीमा के पास ड्रोन से गिराई गई हथियारों की खेप बरामद

ऋतिक रोशन की प्रतिभा को कई बड़े पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अब तक छह फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते हैं। इनमें ‘कहो ना… प्यार है’ के लिए बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड और ‘कहो ना… प्यार है’, ‘कोई… मिल गया’, ‘जोधा अकबर’, ‘गुजारिश’ और ‘काबिल’ जैसी फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के कई अवॉर्ड शामिल हैं। इसके अलावा, ऋतिक को आईफा, स्क्रीन, जी सिने और स्टारडस्ट अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं। वे आज भी देश के सबसे सबसे पसंद किए जाने वाले सेलिब्रिटीज की सूची में शामिल हैं। ऋतिक रोशन का एक्टिंग करियर जितना चुनौतियों भरा रहा, उतना ही उनके शादी शुदा जिंदगी में भी उथल पुथल रही है। ऋतिक रोशन की शादी और तलाक की कहानी बॉलीवुड की चर्चित घटनाओं में शुमार है। Hrithik Roshan Hrithik Roshan

2000 में उन्होंने सुजैन खान से शादी की, जो 14 साल चली। 2013 में अलगाव की खबरें आईं और 2014 में आधिकारिक तलाक हो गया। यह बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक में से एक था। हालांकि दोनों अब भी अपने दो बेटों ऋहान और ऋदान की मिलकर परवरिश करते हैं और अच्छे दोस्त हैं। ऋतिक रोशन ने सबा के साथ अपना रिश्ता भी ऑफिशियल कर दिया है और दोनों अक्सर वेकेशन साथ में एन्जॉय करते नजर आते हैं। Hrithik Roshan

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *