Hyderabad Fire: हैदराबाद के एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में लगी भीषण आग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग झुलस गए। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात शो-रूम के अंदर आग भड़क उठी और देखते ही देखते दो मंजिला इमारत में फैल गई।उन्होंने बताया कि आग की लपटों के बीच एक धमाका भी हुआ और उसके असर से दुकान के सामने खड़ी एक सीएनजी कार भी आग की चपेट में आ गई।Hyderabad Fire Hyderabad Fire
Read also- दिल्ली में जहरीली हवा का कहर जारी, इथियोपिया की राख ने बढ़ाई चिंता
मोगलपुरा थाने के एक अधिकारी के मुताबिक हादसे में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग झुलस गए, जिनमें शोरूम का मालिक भी शामिल है।घायलों को अलग–अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।दुर्घटनास्थल पर तुरंत 10 दमकल वाहन भेजे गए और आग पर काबू पाया गया।आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
Read also- Ethiopia Volcano Ash: ज्वालामुखी की राख के प्रभाव से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें रद्द, कुछ में विलंब
शुरूआती जानकारी के आधार पर दक्षिण जोन के पुलिस उपायुक्त किरण खरे प्रभाकर ने बताया कि आग संभवतः सोमवार रात करीब 10 बजे के आसपास शोरूम में शॉर्ट–सर्किट से लगी होगी।उन्होंने कहा कि हालांकि आग और उसके बाद हुए धमाके की असली वजह का पता लगाया जा रहा है।पड़ोस की दुकान के मालिक ने बताया कि आग इमारत के चारों ओर फैलने लगी और उन्होंने जोरदार धमाका सुना।पुलिस ने कहा मामले की जांच जारी है।Hyderabad Fire Hyderabad Fire
