Hyderabad News- अच्छी जिंदगी जीने के लिए गया था विदेश, नहीं पता था मिलेगी मौत

Went abroad to live a good life, didn't know I would die

Hyderabad News- भारत के हैदराबाद शहर के रहने वाले 30 साल के असफान की रूस-यूक्रेन युद्ध में मौत हो गई है। असफान को सिक्योरिटी हेल्पर की नौकरी बताते हुए रूसी सेना में शामिल किया गया था लेकिन धोखा देते हुए उसे यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध में भेज दिया गया। यूक्रेन के एक हमले में उसकी मौत हो गई। मोहम्मद असफान के हाल हीं मे ये बताया था कि एजेंट झूठ बोलकर उसको ले गया है और रूसी सेना में भर्ती करा दिया है।

परिवार ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मदद की अपील भी की थी। ओवैसी ने इसके बाद मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर असफान के बारे में जानकारी चाही तो अधिकारियों ने युद्ध क्षेत्र में उसकी मौत की पुष्टि की। मौत के बाद उनके परिवार के लोगों ने अब उसके शव को वापस वतन लेकर आने की मांग सरकार से की है।

Read also – केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने सोनभद्र में 173 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

उनसे पहले नौकरी के नाम पर धोखा हुआ फिर झूठ बोल कर उन्हें रूसी सेना के लिए ‘सहायक’ के तौर पर काम करवाया गया।अब अस्फान के परिवार ने शव को वापस हैदराबाद लाने में मदद की मांग सरकार से की है।मॉस्को में भारतीय दूतावास ने बुधवार को अस्फान के परिवार को उनकी मौत की सूचना दी। 30 साल के युवक की मौत किस कारण से हुई ये अभी तक पता नहीं चल सका है।

उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर के अफसान और दो दूसरे युवक पिछले साल नवंबर में रूस पहुंचे थे, क्योंकि एजेंटों ने उन्हें रूसी सरकारी कार्यालयों में सहायक के रूप में नौकरी देने का वादा किया था।

परिवार ने आखिरी बार अफसान से 31 दिसंबर, 2023 को बात की थी।मॉस्को पहुंचने के बाद, उनसे रूसी भाषा में एक पेपर पर हस्ताक्षर कराए गए। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें रूसी सेना में सहायक के रूप में भर्ती किया गया था।

Read also- UP: अमरोहा में बीजेपी कार्यकर्ता का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

इमरान  का भाई अस्फान का कहना है कि वहां पर हम किसी को ट्राई कर रहे थे। मेरे पास इंडियन एंबेसी का इमरजेंसी नबंर था, जिस पर मैं खुद कॉल किया था। कॉल करके बात करने की कोशिश कर रहा था मैं। जैसे ही मैं बोला मोहम्मद अफसान से रिलेटेड आपके पास कोई अपडेट आई क्या? वो होल्ड पर डाला मेरे को एक मिनट के लिए, फिर आकर मुझे बोला कि मोहम्मद अफसान का निधन हो गया है। जब मेरे को कुछ समझ नहीं आया फिर मैं एसएस साहब से बात कराया डायरेक्ट, वहां पर जो एंबेसी का एक्विजिटिव था उससे। तो उनको भी वही खबर दिया कि उनका निधन हो गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *