बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला किया है। मायावती ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बसपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए सपा ने और बीजेपी ने मिलकर इस चुनाव को हिन्दू मुस्लिम रंग दिया।
मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना –
मायावती ने कहा अब सपा कभी सत्ता में नहीं आने वाली है और अखिलेश यादव तो अब विदेश भागने की तैयारी मै हैं। इस दौरान वह पीएम या यूपी का सीएम बनने का सपना देख सकती हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा की उनकी राष्ट्रपति बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
Read Also हरियाणा में हो रही अघोषित बिजली कटौती से परेशान जनता, राजनीति हुई शुरू
मायावती ने लखनऊ में बयान जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी उनके बारे में अफवाह फैला रही है। उनको राष्ट्रपति नहीं बल्कि पीएम या यूपी का सीएम बनना है। मायावती ने यह भी कहा कि बीजेपी सत्ता में समाजवादी पार्टी की वजह से ही आई है क्यूंकि सपा के कारण पूरा चुनाव ध्रुवीकरण पर हो गया। मायावती ने यह भी कहा कि रमजान के महीने में बिजली कटौती हो रही है सरकार को इसके ऊपर भी जल्द से जल्द व्यवस्था करनी चाहिए।
मायावती ने कहा कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और और विधानमंडल दल के नेता उमाशंकर सिंह को मुख्यमंत्री के पास भेजा है जिस मुलाकात में स्मारकों की बदहाली का मुद्दा उठाया है। सपा सरकार ने और वर्तमान सरकार ने भी इस मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए उन्होंने वर्तमान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह प्रतिनिधिमंडल सीएम के पास भेजा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

