(आकाश शर्मा)-Aam Aadmi Party PC- सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, संदीप पाठक, सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता समेत तमाम सांसदो प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें भाजपा पर राघव चड्ढा को बदनाम करने का आरोप लगाए। राघव ने कहा कि मेरी सांसदी को खत्म करने में भाजपा लग गई। इनको दिक्कत है एक युवा ने मजबूती से कैसे सवाल किए, इनको दर्द यही है। सिग्नेचर मामले में कहा कि मैंने समिति में शामिल होने का न्योता दिया था, सिग्नेचर नहीं कराए।

राघव चड्ढा ने कहा कि मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है, जब भी किसी सदस्य के खिलाफ़ कारवाई करती है तो वो सदस्य पब्लिक कोई बयान नहीं देता लेकिन मजबूर में मुझे सामने आना पड़ा। रुल बुक के अनुसार किसी भी समिति के लिए सांसद नाम प्रस्ताव कर सकता है, उसके लिए मेंबर का नाम देने के लिए सिग्नेचर की जरूरत नहीं होती है। सेलेक्ट कमेटी के लिए जब नाम लेते है तो कोई जरूरत नहीं है सिग्नेचर की फर्जी बोला जा रहा है। सिग्नेचर होता ही नही है, बीजेपी वो कागज दिखाए कि कहा वो कागज है। प्रस्ताव दिया जाता है अगर किसी सदस्य को नहीं रहना है तो वो समिति में न रहे। मैने समिति में शामिल होने का न्योता दिया था, सिग्नेचर नही किए। मेरे खिलाफ़ शिकायत हुई ,विशेषाधिकार कमेटी को भेजा गया, पार्लियामेंट बुलेटिन में भी जांच की बात कही गई है। जब सिग्नेचर है ही नही तो आएंगे कहा से सिग्नेचर हम मजबूती से कमेटी के सामने जवाब देगे, कमेटी दूध का दूध पानी का पानी साफ करेगी इनको दिक्कत है एक युवा ने मजबूती से कैसे सवाल किए, इनको दर्द यही है। भाजपा मेरे पीछे पड़ गई है, दूसरा नोटिस एक हफ्ते में मुझे मिला है।
सबूत सहित आया हूं
Parliamentary Bulletin, सरकारी दस्तावेज हैं जिसमें मेरे खिलाफ़ complaints को Privilege Committee में विचार के लिए भेजा गया
इस पूरे Document में:
Forgery/Forged/Sign/Signature/हस्ताक्षर — किसी भी शब्द का प्रयोग नहीं किया गया — सिर्फ़ ये लिखा गया कि जांच करके… pic.twitter.com/ukAxOq5bVE— AAP (@AamAadmiParty) August 10, 2023
Read also-सांसद राघव चड्ढा पर लगे आरोपों पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया
आप सांसद संजय सिंह का भाजपा पर बड़ा आरोप
संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी तनाहा शाह सरकार बिल पास करके गला घोटती है। गृह मंत्री सदन में झूठ बोल रहे थे, सेलेक्ट कमेटी में किसी का नाम भी रखा जा सकता है। भाजपा का झूठ बोल रही है। भाजपा तानाशाही घोषित कर दे, लोकतंत्र का ड्रामा क्यों कर रही है? नरेंद्र मोदी सरकार ने एक नई परंपरा शुरू की है।जो भी मोदी के ख़िलाफ़ बोलेगा, उसे सरकार निलंबित कर देगी, सदस्यता छीन लेगी या फिर कर देगी। गृह मंत्री अमित शाह झूठ बोलते हैं कि फर्जी सिग्नेचर कर दिए। बकि सिलेक्शन कमेटी के लिए किसी भी सदस्य का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है, इसके लिए सिग्नेचर की जरूरत नहीं है। इनका मकसद एक ही है कि जैसे राहुल गांधी की सदस्यता छीनी, वैसे ही राघव चड्ढा की सदस्यता छीनी जाए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

