ICRA: ICRA ने बैंकिंग सेक्टर के लिए अपने आउटलुक में किया बदलाव

ICRA: ICRA changes its outlook for the banking sector, bank, totaltv news in hindi, public sector bank, private sector bank,

ICRA: डोमेस्टिक रेटिंग एजेंसी आईसीआरए ने क्रेडिट ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी में नरमी की उम्मीदों पर बैंकिंग सेक्टर के लिए अपने आउटलुक को सकारात्मक से स्थिर कैटेगरी में डाल दिया है।

Read Also: Maharashtra: आठवीं क्लास के छात्र ने रचा इतिहास, सबसे तेज मेंटल एडीशन का बनाया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’

आईसीआरए ने कहा कि एक साल पहले के मुकाबले वित्त वर्ष 2025 में ग्रोथ 16.3 फीसदी से कम होकर 11.7 से 12.5 फीसदी रहने की संभावना है। उसके मुताबिक पिछले 18 महीनों में बैंकिंग सेक्टर के ब्याज मार्जिन में कमी बढ़ती जमा लागत की वजह से है और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में दरों में कटौती की उम्मीद से मार्जिन पर दबाव पड़ सकता है।

Read Also: Assam: मेघालय में शामिल होने को लेकर बोको के छह विवादित सीमावर्ती गांव लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

आईसीआरए के वाइस प्रेसीडेंट सचिन सचदेवा के मुताबिक एसेट क्वालिटी फ्रंट पर उसे मार्च 2025 तक बैंकिंग सिस्टम के लिए ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स रेशियो में 2.2 प्रतिशत की कमी आने की उम्मीद है। मार्च 2024 में इसके तीन प्रतिशत होने की संभावना है। एजेंसी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में नॉन बैंक फाइनेंस कंपनियों को अनसिक्योर्ड रिटेल एडवांसेस और लोन धीमा हो जाएगा, जिससे सिस्टम में ओवरऑल नॉन-फूड क्रेडिट में गिरावट आएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *