Maharashtra: आठवीं क्लास के छात्र ने रचा इतिहास, सबसे तेज मेंटल एडीशन का बनाया ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’

Maharashtra: Eighth class student created history, made 'Guinness World Record' for the fastest mental addition, World Record, Guinness World Record, Fastest Mental Addition, DPS Nasik, Aryan Shukla, Maharashtra, totaltv news in hindi

Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नासिक के दिल्ली पब्लिक स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र आर्यन शुक्ला ने ‘मानसिक रूप से पांच अंकों की 50 संख्याओं को जोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आर्यन शुक्ला ने इस साल फरवरी में इटली के मिलान में इटालियन टीवी शो, ‘लो शो देई रिकॉर्ड’ में ये मुकाम हासिल किया।

Read Also: Assam: मेघालय में शामिल होने को लेकर बोको के छह विवादित सीमावर्ती गांव लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

आर्यन छह साल की उम्र से मेंटल कैलकुलेशन तकनीकों की प्रैक्टिस कर रहे हैं।उनके पिता का कहना है कि आर्यन की उपलब्धियों ने परिवार का मान बढ़ाया है। आठवीं क्लास के छात्र आर्यन ने 2022 में जर्मनी में मेंटल कैलकुलेशन वर्ल्ड कप भी जीता था। उन्होंने सिर्फ 20 सेकेंड में दो 105 अंकों की संख्याओं को गुणा करके जीत हासिल की थी।

Read Also: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अमित शाह को लेकर कही ये बात,जानें क्या कुछ कहा

आर्यन के पिता नितिन शुक्ला का कहना है कि एक पिता के रूप में, मुझे वास्तव में गर्व है लेकिन एक भारतीय के रूप में मुझे ज्यादा गर्व है क्योंकि जब भी वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं और हमारे देश का गौरव बढ़ाते हैं। तो एक पिता के रूप में और उसकी माँ भी, हम दोनों वास्तव में गर्व महसूस करते हैं। वे कुछ ऐसा कर रहे हैं जो हमारी परंपरा है। गणित भारत की ताकत है और आर्यन दुनिया को दिखा रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *