अगर किसी ने गलत किया है तो जांच एजेंसियां कार्रवाई करेंगी -अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर जांच एजेंसियों को किसी फर्म के संबंध में कोई अवैध गतिविधियां या फंडिंग मिलती है तो उसकी जांच करना उचित है।अनुराग ठाकुर न्यूजक्लिक के कार्यालयों और उसके पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छापेमारी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।..Anurag Thakur-

उन्होंने कहा, “अगर किसी ने गलत किया है तो उसके ऊपर जांच एजेंसियां कार्रवाई करेंगी। ये कही नहीं लिखा है कि अगर आपके पास गलत तरीके से पैसा आया या आपने कोई आपत्तिजनक काम किया है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।

Read also-BJP को आईना दिखाने वाले पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है- समाजवादी पार्टी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फंडिंग के स्रोतों की जांच करते हुए न्यूजक्लिक के ठिकानों पर छापेमारी की थी। स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की। स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डेटा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ पत्रकारों को स्पेशल सेल के लोधी रोड कार्यालय लाया गया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *