BJP को आईना दिखाने वाले पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है- समाजवादी पार्टी

Samajwadi party– समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने मंगलवार को न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की निंदा की और इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। पार्टी प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि बीजेपी अब तक एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को निशाना बनाने के लिए करती थी लेकिन अब उसने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को निशाना बनाया है।

उन्होंने कहा कि जिन पत्रकारों में रीढ़ की हड्डी थी और वे बीजेपी की सच्चाई दिखा रहे थे, ऐसे पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये गए हैं। अब्बास हैदर ने कहा कि ये दुखद है और ये लोकतंत्र के लिए खतरा है।…Samajwadi Party

Read also-प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना को 8,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक और उसके पत्रकारों के ठिकानों पर छापेमारी की। प्रवर्तन निदेशालय ने भी पहले फंडिंग के स्रोतों की जांच करते हुए फर्म के परिसरों पर छापेमारी की थी। स्पेशल सेल केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने न्यूज़क्लिक के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन का डंप डेटा बरामद किया। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल सेल ने नया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *