(आकाश शर्मा)-SEEMA HAIDER-आज कल पाकिस्तान से आई एक महिला भारतीय मीडिया की सुर्खियों में है। वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। वजह है पब जी। बिल्कुल सही सुना। इस महिला को एक शख्स से PUBG की वजह से प्यार हो गया। प्यार इतना परवान चढा कि ये महिला अपने चार बच्चे के साथ पाकिस्तान से भाग कर हिंदुस्तान आ गई।
पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा पहुँची महिला का मामला तूल पकड़ रहा है। यह महिला पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुँची थी। जब इसकी भनक पुलिस को पता चली तो ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया था।
सीमा और सचिन को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दी जमानत
सीमा और सचिन को 30 हजार ने जुर्माने के साथ जमानत मिली है। कोर्ट ने दिया निर्देश बिना अनुमति घर का पता नही बदलेंगे।
रबूपुरा के रहने वाले सचिन से PUBG पर हुई थी सीमा की दोस्ती
सीमा ने पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत आने की कहानी बताई, नेपाल से बस के रास्ते आई। जेवर के आगे फलैदा कट पर उतरी और सचिन उसे घर लेकर आया। सीमा का कहना बॉर्डर पर उसे अपने बच्चों के हिंदू नाम बताया। नेपाल बॉर्डर नहीं भारत बॉर्डर पर एक अधिकारी ने चेकिंग भी ली लेकिन में वहा से निकल गई।
Read also-राहुल गांधी द्वारा खेतों में धान लगाए जाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने ली चुटकी
सीमा अब भारत में रहना चाहती है, बताई वजह
सीमा ने कहा पाकिस्तान भेजा जाएगा तो मुझे मार दिया जायेगा। सीमा अपने बच्चों के साथ यहां रहना चाहती है 4 बच्चों के साथ सीमा हिंदू धर्म अपनाना चाहती। गंगा नहाकर सचिन के साथ करेंगी शादी करेंगी सीमा ने बताया 2020 से 2021 के बीच PUBG पर दोस्ती प्यार में तब्दील हुई।सीमा ने कहा 10 मार्च को पहले सचिन से काठमांडू में मिले उसके बाद पशुपति मंदिर में शादी की, फिर सीमा दुबारा अपने बच्चों के साथ पाकिस्तान से दुबई, दुबई से नेपाल और फिर वहां से बस के जरिए भारत पहुंची है। सीमा ने कहा मैं सचिन के बिना अब नहीं रह सकती है। लेकिन मुझे प्यार सचिन से हुआ,मैं मोबाइल फोन की शौकीन,सरकार से हाथ जोड़ लगाई गुहार कहा शादी कर अब हम यहां रहना चाहते, बच्चों को यहीं पढ़ाना चाहते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
