(आकाश शर्मा)- World university ranking- क्ववाक्वेरेली साइमेंडस की ओर से क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग लिस्ट जारी की गई। जिसमें दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की एक लिस्ट निकाली गई। इस रैंकिग लिस्ट में 45 भारतीय संस्थानों को शामिल किया गया। इस साल सर्वश्रेष्ठ 200 में दो, 300 में छह और 500 की लिस्ट में 11 विश्वविद्धालय शामिल हुए है। पिछले वर्ष आईआईटी बाम्बे का स्थान 177 था, लेकिन अब ये 149वें स्थान पर पहुँच गया। इसके साथ ही अब ये भारत का उच्च शैक्षणिक संस्थान बन गया है।
वहीं, टॅाप 200 की लिस्ट में जगह बनाने वाला दूसरा भारतीय विश्वविद्धालय आईआईटी दिल्ली है, जिसे 197वां रैंक मिला है।
इसके अलावा जिन संस्थानों की रैंकिग में सुधार हुआ, उनमें दिल्ली विश्वविद्धालय जिसकी रैंकिग 521 से 407 पर पहुँच गई है। इसके साथ आईआईटी गुवाहाटी, जेएनयू, पंजाब यूनिवर्सिटी, वीआईटी आदि शामिल है।
Read also-देश में छह माह के भीतर गई 95 बाघों की जान, वन मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
इसी के साथ कुछ संस्थानों की रैंकिग गिरी भी है। भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलुरू 155वें स्थान से 225वें स्थान पर पहुँच गया है। आईआईएससी की रैंकिग गिरने के बाद भारत का एक संस्थान 200 विश्वविद्धालय की लिस्ट से कम हो गया। आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर,आईआईटी कानपुर आदि की रैंकिग गिरी हुई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

