Delhi- NCR Weather :दिवाली पर कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम ?

IMD Weather update , diwali weather , happy diwali , Aaj ka mausam , weather forecast , weather today , temperature today , Delhi Weather ,

Delhi Weather : उत्तर भारत के राज्यों में सुबह शाम हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है। हालांकि, दिन में सूरज की तपिश से गर्मी का भी एहसास हो रहा है। शहरी इलाकों के तापमान में धीरे-धीरे तापमान कम हो रहा है तो ग्रामीण अंचल में सर्दी का एहसास अधिक होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक दीपावली और छठ पर्व के बाद रातें और सुबह सर्द का अहसास कराएंगी। आने वाले दिनों में तेजी से तापमान के गिरने का दौर शुरू होगा.Delhi Weather

Read also- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दीपावली की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को दीं शुभकामनाएं

दिल्ली-एनसीआर की गर्मी पिछले दो दशक का रिकॉर्ड तोड़ रही है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 6 डिग्री अधिक दर्ज हुए हैं. उत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों का बुरा हाल है. न्यूनतम तापमान 4.5 से 6.5 डिग्री अधिक दर्ज किए गए हैं.पहाड़ी इलाकों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, जिसके वजह से मौसम में बदलाव के आसार हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के ऊपरी भाग में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. हालांकि कि आने वाले हफ्ते में दिल्ली एनसीआर मौसम की स्थिति यथावत रहने की संभावना है.

Read also- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली की पूर्व संध्या पर दी देशवासियों को बधाई

मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को हल्की बराबरी दर्ज की गई. वहीं गुरुवार को भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि अगले दो दिनों तक घाटी के ऊपरी इलाकों में बादल छाए रहने की भी संभावना है. हालांकि, जम्मू संभाग में तापमान शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग में बताया कि अभी तक कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं बन पाया है. इसके वजह से उत्तर भारत में मौसम शुष्क बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *