दिल्ली।(रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खूंखार गैंगस्टर नासिर-नादिर गैंग के शार्प शूटर इमरान को सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कश्मीरी गेट इलाके से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने इमरान के पास से असला भी बरामद किया है।
आपको बता दें, दिल्ली क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए शार्प शूटर इमरान से हथियार भी बरामद हुआ है। दरअसल, क्राइम ब्रांच नारकोटिक्स सेल के सब इंस्पेक्टर रवि सैनी को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि नासिर-नादिर गैंग का शार्प शूटर इमरान कश्मीरी गेट इलाके में किसी अपराधी को हथियार सप्लाई करने आने वाला है। जिसके बाद सब इंस्पेक्टर रवि सैनी ने ये सूचना तुरंत अपने इंस्पेक्टर राम मनोहर को दी, इंस्पेक्टर राम मनोहर ने एक टीम को गठित किया, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रमेश कॉन्स्टेबल सुनील को भी शामिल किया गया। टीम ने कश्मीरी गेट इलाके में अपना जाल बिछाकर एक बुलेट सवार युवक को रोका लेकिन वो रुकने की बजाए भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसको दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इमरान बताया है और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्टल एक देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस बरमाद हुए हैं ।
दिल्ली क्राइम के हत्थे चढ़ने के बाद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर के रहने वाले 35 वर्षीय इमरान ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेहद कम उम्र में अपराध की दुनिया में एंट्री हुई थी। इमरान पहले उस्मानपुर के गौतम विहार में छोटे मोटे अपराध करता था, लेकिन पकड़े ना जाने पर उसका हौसला बढ़ता गया और साल 2004 में ब्रह्मपुरी इलाके में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक शख्स को चुकाओं और देसी कट्टे से हमला कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की थी। जिसके बाद वो गिरफ्तार हुआ था, साल 2015 में इमरान ने मुस्तफाबाद इलाके में एक महिला को भी मौत के घाट उतार दिया था और फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसको हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया था। इमरान ने अपनी पूछताछ में ये भी खुलासा किया कि उसने ना केवल उत्तरपूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम दिया बल्कि इमरान अब तक साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे इलाकों में कई लूटपाट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया है। इमरान के ऊपर हत्या, हत्या की कोशिश और लूटपाट जैसे कई मामले दर्ज हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
