नई दिल्ली(विश्वजीत झा): आम आदमी पार्टी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम पर 687 अध्यापकों को नौकरी से निकाले जाने के आरोप लगाए हैं।
आरोप है की बीजेपी शासित एमसीडी द्वारा पहली से पांचवीं तक के बच्चों की पढ़ाई बंद कर देने से स्कूलों में 70 हजार छात्र कम हो गए हैं।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि कोरोना के समय हम बच्चों को शिक्षण नहीं दे रहे, कोरोना महामारी के समय शिक्षा देने से बच्चों को नुकसान होगा।
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने प्राथमिक शिक्षा ही देना बंद कर दिया। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने अध्यापकों की समस्या को शिक्षा मंत्री के सामने रखेंगे और हल निकालने का भरोसा दिया है।
Also Read DSEU ने एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के साथ आयोजित किया एक्सपोर्टर्स कॉन्क्लेव
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा समग्र शिक्षा अभियान योजना चलाई गई है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार मिलकर एमसीडी के स्कूलों के अंदर अध्यापकों की तनख्वाह देते हैं।
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर की ओर से 7 सितंबर 2020 को एक चिट्ठी लिखी गई।
जिसके अंदर दिल्ली सरकार से कहा कि हम प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को निकाल रहे हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इसलिए पिछले साल 687 अध्यापकों को नौकरी से निकाल दिया।
Also Read नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास !
जिसकी वजह से अध्यापकों के घर के अंदर एक साल से राशन तक नहीं आ रहा है। इस दौरान कोरोना तो था ही, ऊपर से उनको तनख्वाह भी मिलनी बंद हो गई।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूल छठवीं कक्षा से ऊपर के स्कूल होते हैं। दिल्ली सरकार के बहुत कम स्कूल ऐसे हैं जो कि प्राथमिक शिक्षा देते हैं। दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा एमसीडी के हाथ में है।
दिल्ली में जितने भी प्राइवेट स्कूल है वहां पर छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा दी जाती है। मगर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने यह शिक्षा बंद कर दी।
इस कारण सभी अध्यापक अब बेरोजगार घूम रहे हैं। उन लोगों से हमारी मुलाकात हुई है औ इस बात को शिक्षा मंत्री के सामने रखा जाएगा। इस समस्या का कुछ हल निकालने की कोशिश करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
