दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को अब ED ने किया गिरफ्तार, 6 दिन की मिली रिमांड

दिल्ली। (रिपोर्ट- दिवांशु मल्होत्रा) आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को ED ने मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत गिरफ्तार किया है। ED को कड़कड़डूमा कोर्ट से ताहिर हुसैन की 6 दिनों की कस्टोडियल रिमांड मिली है। ताहिर हुसैन को सीएए विरोध प्रदर्शनों की फंडिंग और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के आयोजन में फंडिंग की जांच के लिए गिरफ्तार किया गया है।

आपको बता दें, हाल ही में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) ने आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की सदस्यता को भी खत्म किया है। ED ने मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 के तहत ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया है। कड़कड़डूमा कोर्ट से ED को ताहिर हुसैन की 6 दिनों की कस्टोडियल रिमांड मिली है। सीएए के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों की फंडिंग और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों के आयोजन में फंडिंग की जांच के लिए ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

ईडी के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच में पता चला है कि ताहिर हुसैन और उनके रिश्तेदारों की कंपनियों ने भारी मात्रा में धनराशि संदिग्ध संस्थाओं को ट्रांसफर की थी। एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से ताहिर हुसैन द्वारा प्राप्त नकद का इस्तेमाल सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शन और दिल्ली दंगों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था। साथ ही ED का दावा है कि जांच में ताहिर हुसैन और उनकी कंपनियों की अवैध रूप से फंडिंग में शामिल होने की बात सामने आई है। ताहिर हुसैन और उनके रिश्तेदारों और सहयोगियों के घर और दफ्तरों में 23 जून को दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तलाशी ली गई थी। इस दौरान कई जाली दस्तावेजों और फर्जी चालानों के सबूत मिले थे। बता दें कि ताहिर हुसैन को फरवरी में दिल्ली में हुए दंगों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में बंद है। लेकिन ताहिर हुसैन अब ED की रडार पर आ गया है और आने वाले समय में कुछ और खुलासे भी होने की पूरी संभावना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter