बिहार के कैमूर जिले में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर सोते नजर आए।बिहार में प्राथमिक विद्यालय शिक्षक की नौकरी के लिए दो दिन की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रेलवे स्टेशन पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है। शहर में होटल या तो भरे हुए हैं या किराया बहुत ज्यादा है। इंद्रजीत सिंह,उम्मीदवार मैं प्राथमिक विद्यालय शिक्षक परीक्षा के लिए आया हूँ हो गई परीक्षा ? एक परीक्षा पूरी हो चुकी है. कल हिंदी की परीक्षा है.परीक्षाएं अंग्रेजी और हिंदी विषयों के लिए हैं।
Read also-मथुरा में दिव्यांग बच्चे बना रहे हैं राखियां,कल्याणम् करोति संगठन कर रहा है इन बच्चों की मदद
गोलू कुमार, स्कूल के सामने कुछ बैठने की जगह है हम यहीं बैठे हैं.जगह नहीं मिलता तो कहां जाते?बस यहीं रोड के आस-पास कहीं बैठते। रात में कहां सोना होता है रात को हम स्टेशन पर सोते हैं.ट्रेन में बहुत भीड़ है क्योंकि हर कोई किसी न किसी तरह यहां पहुंच गया है। कई उम्मीदवारों ने कहा कि सरकारी नौकरी मुश्किल से मिलती है, इसलिए ऐसी परीक्षाओं में बहुत से लोग आवेदन करते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
