Corbett Tiger Reserve: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के डिप्टी डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने बताया कि रविवार को एक हाथी ने बाघ को कुचलकर मार डाला। मिश्रा ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के कंपार्टमेंट छह में वन विभाग की गश्ती टीम को बाघ का शव मिला है।शुरुआती जांच में पता चला है कि हाथी और बाघ के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें हाथी ने बाघ का सिर कुचल दिया।अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मृत बाघिन की उम्र करीब चार साल थी।डिप्टी डायरेक्टर मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार एक टस्कर देखा जा रहा है, जिससे दोनों के बीच क्षेत्र को लेकर संघर्ष हो सकता है।
Read also-Naxal Surrendered: छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
राहुल मिश्रा, उप-निदेशक. सीटीआर: आज सुबह गश्त के दौरान ढेला रेंज में कंपार्टमेंट 6, वहां पर गश्त के दौरान फीमेल टाइग्रेस है। उसका शव मिला। फिर वहां देखा गया कि हाथी के भी निशान मिले हैं और स्टॉफ के द्वारा बताया गया कि यहां पर टस्कर का आना-जाना लगा रहता है। वो खास टस्कर है, जो यहां पहता है।”
