(हर्षित मिश्रा की रिपोर्ट): पूरे देश में एशिया कप में भारत की जीत का जश्न मनाया गया। राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर आतिशबाजी और मिठाइयां खिलाकर लोगों ने भारत की जीत की खुशियां मनाई। चौदहवें एशिया कप में भारत ने आखिरी ओवर में पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान की शिकस्त पर केशव नगर में आतिशबाजी कर लोगों ने एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी। Ind vs Pak Match,
भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय बाद क्रिकेट का मुकाबला हुआ। वैसे तो भारत-पाकिस्तान का हर मुकाबला आकर्षण का केंद्र रहता है लेकिन लंबे समय बाद भारत पाकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप का मैच आखिरी ओवर तक लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाता रहा। हार्दिक पांड्या ने जैसे ही अपने बल्ले से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया लोग ख़ुशी से उछल पड़े। राजधानी दिल्ली में भी कई जगहों पर भारत की जीत और पाकिस्तान कि हार का जश्न मनाया गया। दिल्ली के बुराड़ी इलाके के केशव नगर में लोग खुशी से झूम उठे और आतिशबाजी कर उन्होंने जीत का जश्न मनाया।
भारत की जीत के साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकले, मिठाई खिलाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी और आतिशबाजी कर लोगों ने जीत का जश्न भी मनाया, साथ ही जश्न मनाते हुए लोगों ने यह उम्मीद जताई कि एशिया कप के फाइनल में भी भारत और को पाकिस्तान ही पहुंचना चाहिए और यह विश्वास जताया कि अगर ऐसा होता है तो उस मैच में भी भारत पाकिस्तान को इसी तरीके हराकर एशिया कप में अपना परचम लहराएगा। भारत की जीत की खुशियां मनाते हुए लोग इस कदर उत्साहित हुए कि उन्होंने यह तक कह दिया कि जिस तरीके से क्रिकेट के मुकाबले में भारत जीता है ऐसे ही बहुत ही जल्द पीओके को भी भारत जीतेगा और वह भी भारत के नक्शे में जल्द शामिल हो जाएगा।
Read also: गैरकानूनी तरीके से बना ट्विन टावर मलबे में बदला, साफ सफाई में जुटी प्रशासन
भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर मैच पर न सिंर्फ भारत-पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहती है और अब लोगों को इंतजार है कि एशिया कप के फाइनल में भी भारत – पाकिस्तान पहुंचे और एक बार फिर से भारत में लोगों को इसी तरीके से खुशियां मनाने और आतिशबाजी करने का एक और मौका मिले।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
