Income Tax Raid: दिल्ली NCR तथा फरीदाबाद के अस्पतालों में आयकर विभाग की छापेमारी

Income Tax Raid In Delh: दिल्ली NCR तथा फरीदाबाद के अस्पतालों में आयकर.....

Income Tax Raid In Delhi NCR Hospitals: आज बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली एनसीआर मे कार्रवाई करते हुए वहां के बड़े अस्पतालों में छापा मारा। तथा नोएडा के मेट्रो अस्पतालों में छापा मारा है। नोएडा NCR का सबसे बड़ा हार्ट का अस्पताल है मेट्रो अस्पताल। इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने फरीदाबाद के अस्पतालों मे भी छापेमारी की। जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 11 – 12 के मेट्रो अस्पतालों में ये छापेमारी हुई, इस दौरान आयकर विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे। तथा नोएडा पुलिस की मौजूदगी में कागजों की जांच की जा रही है।            Income Tax Raid In Delhi,

Read also: Supreme Court के वकील विनीत जिंदल को सर तन से जुदा करने की मिली धमकी, दर्ज करवाया मामला

जिले के नामी मेट्रो अस्पताल और सर्वोदय अस्पताल सहित मालिकों के निवास पर भी छापामारी की जा रही है। इस बारे में अभी तक अस्पताल प्रबंधन और छापेमारी टीम की ओर से कुछ भी नहीं बताया जा रहा है। तथा आयकर की टीम के साथ और कौन से विभाग की टीम शामिल है, इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है।              Income Tax Raid In Delhi,

सूत्रों के मुताबिक रेड सुबह 7 बजे से चल रही है। लेकिन यह रेड आय से अधिक संपत्ति की है या और किसी दुसरे मामले को लेकर चल रही है अभी तक इसका कुछ भी खुलासा नहीं किया गया। पलवल के अपेक्स हॉस्पिटल पर आई.टी विभाग की रेड चल रही है। जानकारी के मुताबिक अपेक्स हॉस्पिटल डॉ. अभिषेक का है। वहीं फरीदाबाद के चार बड़े अस्पातालों में भी छापेमारी चल रही है जिसमें फरीदाबाद के क्यूआरजी, सर्वोदय, एसएसबी और एकार्ड अस्पताल शामिल है।                          Income Tax Raid In Delhi,

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

Income Tax Raid In Delh, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *