चौथे टेस्ट मैच में हुई भारत हार, इन कारणों से 12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

border-gavaskar-trophy-india-lost-in-the-fourth-test-match-due-to-these-reasons-australia-won-after-12-years-ind-vs-aus-live-score-ind-vs-aus-4th-test-live-cricket-score-india-vs-australia-live-4th

IND vs AUS 4th Test: भारतीय क्रिकेट टीम को सोमवार को मेलबर्न में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों से हार का सामना किया। पांचवें दिन भारत ने कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज के. एल. राहुल और विराट कोहली को महज 33 रनों पर खोकर अपने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया।

Read Also: ठंड की गिरफ्त में पूरा उत्तर भारत, हिमाचल के चंबा में हो रही भारी बर्फबारी

बता दें, युवा यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत को मैच में बनाए रखा, लेकिन पंत ट्रैविस हेड की पार्ट-टाइम स्पिन का विरोध नहीं कर सके और गलत दिशा में गेंद को मारने के लिए आगे बढ़े, जिसे मिचेल मार्श ने दोनों हाथों से पकड़ लिया। रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी भी कुछ ओवरों के अंतराल में पंत के पीछे ड्रेसिंग रूम में चले गए।

इसके बाद यशस्वी के साथ वॉशिंगटन सुंदर भी मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाज भारत को सुरक्षित तरीके से जीत दिलाने के लिए तैयार थे। चौथे दिन मोहम्मद सिराज पर रिव्यू लेने का मौका पैट कमिंस को नहीं मिलने के बाद पांचवें और अंतिम दिन नाटकीय घटना घटी। ये घटना भारत की पारी के 71वें ओवर में घटी, जब वे 340 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। यशस्वी जायसवाल ने पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई, जिन्होंने आगे की ओर डाइव लगाकर कैच लपका।

Read Also: सच्ची भावना पर भारी पड़ा धोखा! एक मदद की कीमत मोबाइल, गाड़ी और पैसा…

रिप्ले में ग्लव से गेंद के डिफ्लेक्शन की पुष्टि हुई, लेकिन स्निकोमीटर में कोई स्पाइक नहीं दिखा। थर्ड अंपायर शारफुद्दौला ने मैदान पर दिए गए फैसले को पलटते हुए यशस्वी को आउट घोषित कर दिया। निराश दिख रहे यशस्वी ने अंपायरों से स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन आखिरकार उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया गया। उन्होंने 208 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 84 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का सामना नहीं कर सके और दिन के 13 ओवर शेष रहते ही भारत की पारी ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *