(अजय पाल): वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम गए उनके भावुक होने की तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।विराट कोहली,मोहम्मद शिराज,शुभमन गिल,रोहित शर्मा समेत तमाम खिलाड़ी भावुक नजर आए।ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई। ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
टीम इंडिया की हार से करोड़ों दिल टूटे- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए वनडे क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार हुई। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग और विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का टारगेट दिया.कमजोर फील्डिंग और बैटिंग के कारण भारत यह मुकाबला हार गया है.भारत की हार के बाद करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल टूट गया है।
Read also-बीजेपी राजस्थान में हिट विकेट हो गई है- प्रियंका गांधी वाड्रा
रवींद्र जडेजा ने शेयर की पोस्ट – भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्श पर पीएम मोदी के ड्रेसिंग रूम में आने की तस्वीर शेयर की उन्होंने लिखा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था।लेकिन फाइनल में हम हार गए। हम सभी दुखी हैं,लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनका दौरा विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।
ऑस्ट्रेलिया बना विश्व विजेता – ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप खिताब जीतकर छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना फिर एक बार अधूरा रह गया। भारत ने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।पिछली बार 2003 में भी रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने भारत को हराया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
